18 साल की उम्र में एम्मा रादुकानू ने जीता था US ओपन

0
978

इंडियन वेल्स 
यूएस ओपन में जोरदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहीं एम्मा रादुकानू बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में अलियाक्सांद्रा सासनोविच से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गईं। रादूकानू ने यह मैच 6-2, 6-4 से गंवाया, जिससे उनका लगातार 10 मैच जीतने का अभियान भी थम गया। उन्हें इस एटीपी एवं डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया था।
 
बेलारूस की 27 वर्षीय सासनोविच वर्ल्ड रैंकिंग में 100वें नंबर पर हैं। वे पिछले महीने यूएस ओपन के डबल्स सेमीफाइनल में पहुंची थीं, जबकि रादुकानू क्वालीफाईंग से शुरुआत करके 18 साल की उम्र में चैंपियन बनी थीं। अन्य मैचों में इगा स्वियातेक ने पेत्रा मैट्रिच को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से पराजित किया। नंबर चार इलिना स्वितोलिना ने टेरेजा मार्टिनोवा को 6-2, 7-5 से जबकि नौवी वरीयता प्राप्त एनस्तेसिया पावलिचेनकोवा ने मैडिसन कीज को 6-3, 6-1 से हराया।
 
सिमोना हालेप ने एक अन्य मैच में मार्ता कोस्तयुक को 7-6 (2), 6-1 से शिकस्त दी, जबकि विक्टोरिया अजारेंका भी मेग्दा लिनेट के आधे मैच से हटने के कारण आगे बढ़ने में सफल रहीं। शेल्बी रोजर्स ने क्रिस्टीना कुचोवा 6-2, 6-2 से आसान जीत दर्ज की। मेन्स कैटेगरी में अमेरिका के जेनसन ब्रूक्सबी और अर्नेस्टो एस्कोबेडो ने पहले दौर के अपने मैच जीते। ब्रूक्सबी ने सेम इलेकल को 7-6 (5), 6-4 और एस्कोबेडो ने होल्गर रून को 6-4, 6-1 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here