पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को चेताया, रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए ये पॉजिटिव साइन नहीं

0
105

नई दिल्ली
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। कप्तान विराट कोहली ने टूर्नामेंट से पहले ही टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। हेड कोच रवि शास्त्री का भी कॉन्ट्रैक्ट इस टूर्नामेंट के साथ खत्म हो गया था। इसके बाद रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया और राहुल द्रविड़ को हेड कोच। टीम ने सितंबर से पहले जबर्दस्त प्रदर्शन भी किया।

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट में खूब मैच जीते, लेकिन एशिया कप 2022 टीम इंडिया के लिए आंखें खोलने वाला रहा। जसप्रीत बुमराह के बिना टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक काफी बेकार नजर आया। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने कहा कि जिस तरह से टीम इंडिया एशिया कप में खेली और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में भी हार गई, ये सब उनके लिए पॉजिटिव साइन नहीं हैं।

आरपी सिंह ने क्रिकबज पर कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये अच्छे संकेत नहीं हैं। जब हम एशिया कप में अच्छा नहीं कर पाए थे, तो हमें लगा था कि हमारे पास हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह नहीं थे, इसलिए हम अच्छा नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर्षल ने वापसी की, लेकिन हम फिर भी हार गए। बुमराह जब वापसी करें तो ऐसा हो सकता है कि उनकी भी गेंदों की पिटाई हो।'

उन्होंने आगे कहा, 'तो हम अपने स्टार क्रिकेटरों से ये उम्मीद नहीं कर सकते कि वह चोट से वापसी करेंगे और आते ही हमें मैच जिता देंगे। मैनेजमेंट को उन खिलाड़ियों को इस्तेमाल करना चाहिए, जो उपलब्ध हैं। क्योंकि हम लगातार मैच हार रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप जैसे-जैसे पास आ रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन गिरता जा रहा है।'

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here