इंदौर से शारजाह के लिए उड़ान शुरू करने जा रही एयर इंडिया

0
103

इंदौर

 शहर से अतंरराष्ट्रीय हवाई यात्राओं को दीपावली पर्व से एक नई उड़ान मिलने वाली है। 1 नवंबर से शहर से दुबई के बाद शारजाह के लिए भी सप्ताह में दो दिन फ्लाइट शुरू हो जाएगी। एयर इंडिया की ओर से यह प्रस्ताव मिला है, जिस पर तैयारियां की जा रही हैं। वर्तमान में सप्ताह में एक दिन बुधवार को ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान दुबई के लिए जाती है। अब सोमवार व शनिवार को शारजाह के फ्लाइट मिलेगी। शहर से इसके लिए काफी दिनों से मांग की जा रही थी। अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट हो जाएंगी।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय को एयर इंडिया की ओर से एक प्रस्ताव मिला है। जिसे इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन को परीक्षण के लिए भेजा है, जिससे समय व अन्य बातें तय की जा सकेंगी। सरकार की इस पहल से पत्रिका की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बढ़ाने के अभियान की दिशा में एक और सफलता मिली है। प्रस्तावित फ्लाइट सोमवार व शनिवार को शरजाह के लिए उड़ान भरेंगी, जबकि बुधवार को दुबई फ्लाइट पहले से ही चल रही है। इस तरह सप्ताह में तीन अतंरराष्ट्रीय फ्लाइट हो जाएंगी।

एयर इंडिया अपनी इस उड़ान का किराया काफी कम रख सकती है। दुबई उड़ान की तुलना में तो यह काफी कम होगा। एयर इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती दिनों में इस उड़ान में 25 हजार रुपये में रिर्टन टिकट मिल जाएगा। दुबई एयरपोर्ट से शारजाह एयरपोर्ट की दूरी सड़क मार्ग से केवल 45 मिनट की है। जिससे यात्रियों को फायदा हो जाएगा।

शारजाह यूएई का प्रमुख शहर है। अतंरराष्ट्रीय खेल व पर्यटन के लिए पहचान रखता है। क्रिकेट की कई स्पर्धाएं यहां होती हैं। वर्तमान में लोग दुबई हो कर यहां जाते हैं, जिससे परेशानी होती है। सीधी फ्लाइट मिलने पर शहर से कनेक्टिविटी बन जाएगी। सांसद शंकर लालवानी ने बताया, इस उड़ान के लिए कई दिनों से मांग की जा रही थी। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिंया ने इसे पूरी कर इंदौर हवाई अड्डे के अतंरराष्ट्रीयकरण के प्रयासों को तेज कर दिया है। भविष्य में और भी उड़ानों की उम्मीद कर सकते हैं। इसके शुरू होने से अब व्यवसाय और पर्यटन के लिए जाने वाले लोगों को फायदा होगा। साथ ही फूड प्रोसेसिंग और एग्रीकल्चर उत्पादों के एक्सपोर्ट को भी राह मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here