9 शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज,फर्जी मार्कशीट से सरकारी नौकरी प्राप्त की

0
108

ग्वालियर
फर्जी मार्कशीट के आधार पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले 9 शिक्षकों के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद थाटीपुर पुलिस थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। यह बड़ा मामला है। इसमें आरोपी शिक्षकों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारी और साक्ष्य प्राप्त हो जाने के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

पत्रकार पंजाब सिंह गुर्जर ने करीब 1 साल पहले पुलिस थाना थाटीपुर में दस्तावेजों सहित शिकायत की थी कि 9 लोगों ने DEd की फर्जी मार्कशीट लगाकर शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति प्राप्त कर ली है। शिकायत में यह भी बताया गया था कि सभी ने साल 2013 में फर्जी मार्कशीट के आधार पर सरकारी नौकरी ज्वाइन कर ली है। सभी दस्तावेज पुलिस को देने के बावजूद पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। मामले में पुलिस के द्वारा कोई जांच नहीं की गई।

सन 2020 में पत्रकार पंजाब सिंह गुर्जर ने कोर्ट में याचिका लगाई। कोविड-19 के प्रतिबंधों के कारण कोर्ट की प्रक्रिया में भी समय लगा लेकिन स्थिति सामान्य होते ही कोर्ट ने दस्तावेजों को प्रारंभिक रूप से प्रकरण के लिए उपयुक्त मानते हुए थाटीपुर पुलिस को आदेश दिया है कि वह सभी 9 शिक्षक एवं सहायक शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आरोपियों को कोर्ट में पेश करें।

ग्वालियर में इन शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
कोर्ट के आदेश के बाद थाटीपुर पुलिस ने अनीश कुमार, बलवान सिंह, राजेन्द्र शाक्य, सुनील कुमार जाटव, राजेश जाटव, अनूप कुमार दुबे, लता रावत, मिथलेश यादव, मीरा यादव के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इनमें से राजेन्द्र शाक्य को थाटीपुर थाना पुलिस ने शनिवार शाम को निगरानी में ले लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

ASP ने आरोपियों को बचाने वाले इंस्पेक्टर का बचाव किया
एएसपी शहर राजेश डंडौतिया का कहना है कि कोर्ट के निर्देश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इन 9 शिक्षकों पर डीएड की फर्जी अंकसूची बनवाने का आरोप है। दस्तावेजों की जांच की जा रही है। एडिशनल एसपी ने यह नहीं बताया कि थाटीपुर पुलिस थाने के जिस इंस्पेक्टर ने पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त हो जाने के बावजूद मामला दर्ज नहीं किया, उसके खिलाफ डिपार्टमेंट द्वारा क्या कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here