सूर्यकुमार यादव के साथ ICC टी20 रैंकिंग में चल रही नंबर 1 बनने की जंग पर मोहम्मद रिजवान के बाद बोले बाबर आजम

0
124

नई दिल्ली
 
पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज और कप्तान मोहम्मद रिजवान व बाबर आजम को एक भारतीय बल्लेबाज आईसीसी रैंकिंग में खूब टक्कर दे रहा है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव है। सूर्यकुमार इस समय लाजवाब फॉर्म में है और वह मौजूदा आईसीसी टी20 रैंकिंग में 838 रेटिंग्स के साथ दूसरे पायदान पर है। इस सूची में मोहम्मद रिजवान 853 रेटिंग्स के साथ पहले तो बाबर आजम 808 रेटिंग्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं। सूर्यकुमार यादव के साथ आईसीसी टी20 रैंकिंग में चल रही इस रोमांचक जंग पर अब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बयान दिया है। बाबर का कहना है कि रैंकिंग में नंबर 1 बनना जरूर खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढ़ाता है, मगर टीम को जीताना ज्यादा जरूरी है।
 
न्यूजीलैंड में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर आजम ने कहा 'देखिए मैं एक व्यक्तिगत रूप से बात नहीं कर सकता और बात करना भी नहीं चाहता क्योंकि टीम पहले आती है। कोशिश यही रहती है कि टीम को पहले जीताया जाए। रैंकिंग आपको हमेशा कॉन्फिडेंस देती है। आप जब टॉप मैं आते हैं वो एक सपना होता है और जब वो आप हासिल करते हैं तो वो एक राहत मिलता है।'
 

रिजवान ने कहा था 'अच्छे खिलाड़ी हैं सूर्यकुमार यादव। जिस तरह से वो खेलते हैं, मुझे बहुत पसंद है। मगर जहां तक चीज वह और विभिन्न तारिक से देखा जाए क्योंकि मध्य क्रम और शीर्ष क्रम मुक्तालिफ चीज हैं। कभी नंबर 1 के लिए सोचा नहीं है जो मांग वह पाकिस्तान की वो पुरा करने की कोशिश कर रहा है। नंबर 1 या मैन ऑफ द मैच, ऐसे कुछ चीज हैं जो नकारात्मकता में ले जाती हैं। पर मैं सोचा नहीं हूं।'

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here