WTC 2021-23 पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश की लंबी छलांग, न्यूजीलैंड को छोड़ा पीछे

0
190

 नई दिल्ली

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में बांग्लादेश ने अपनी पहली जीत दर्ज की है और वह भी शानदार तरीके से। बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बे ओवल में खेले गए दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। बांग्लादेश ने पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 में जगह बना ली है। बांग्लादेश अब 33.33 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गया है। बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है। एबादत हुसैन को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने दूसरी पारी में छह विकेट लेकर बांग्लादेश की जीत की नींव रखी।
 
टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स के हिसाब से तय होगी। जीत के लिए 12 पॉइंट्स, टाई मैच के लिए छह पॉइंट्स, ड्रॉ मैच के लिए चार पॉइंट्स और हार के लिए कोई पॉइंट नहीं होगा। जीतने पर 100 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स, टाई पर 50 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स, ड्रॉ पर 33.33 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स और हारने पर 0 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here