भिंड-मुरैना में खाद की खाद की कालाबाजारी, 4 सोसायटी मैनेजर सेल्समैनों पर एफआईआर

0
67

भोपाल।  रबी सीजन में फसलों की बोवनी के साथ ही डीएपी खाद की किल्लत शुरू हो गई है। ऐसे में खाद की कालाबाजारी और कमी की जांच के लिए सहकारिता विभाग ने भिंड-मुरैना में जांच दल भेजा तो वहां स्टाक में गड़बड़ी मिली और खाद बिक्री पहले करने और पीओएस मशीनों मेंं बाद में एंट्री किए जाने की गड़बड़ी पकड़ी गई। यहां के चार समिति प्रबंधकों और सेल्समैनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।  सहकारिता विभाग ने संयुक्त पंजीयक अरविंद सिंह सेंगर को भिंड-मुरैना में रासायनिक खाद की किल्लत और कालाबाजारी, खुले बाजार में बेचे जाने की शिकायतों की जांच के लिए भेजा था।  वहां भिंड में एक और मुरैना में तीन सोसायटियों में समिति प्रबंधकों और सेल्समैंनों द्वारा गड़बड़ी की जा रही थी। वे खाद की बिक्री पहले करने के बाद पाइंट आॅफ सेल्स मशीन में इसकी बाद में एंट्री करते थे। खाद खरीददारों के स्थान पर अन्य व्यक्तियों से अंगूठे भी लगवाए जा रहे थे। इसमें गड़बड़ी की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए चारों अधिकारियों के खिलाफ स्थानीय थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here