उपचुनाव: भाजपा कराएगी आने वाले 23 दिनों में 40 सामाजिक और हितग्राही सम्मेलन

0
117

भोपाल
उपचुनाव वाले सभी क्षेत्रों में भाजपा आने वाले 23 दिनों में 35 से 40 सामाजिक और हितग्राही सम्मेलन कराने की तैयारी में है। उधर भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव जोबट का दौरा किए बगैर आज खरगोन और इंदौर में बैठकों में शामिल होेंगे और झाबुआ में सीएम शिवराज की सभा के दौरान इस क्षेत्र के कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल होने वाले हैं।

एक साल पहले 29 विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा ने एससी, एसटी, ओबीसी, ब्राह्मण, ठाकुर, वैश्य, जैन, बौद्ध समेत अन्य समाज के लोगों को पार्टी से सीधे जोड़ने के लिए सामाजिक सम्मेलन की शुरुआत की थी। खंडवा लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा और पृथ्वीपुर, जोबट, रैगांव विधानसभा में भी इसी आधार पर सामाजिक सम्मेलन कराए जा रहे हैं। इसके लिए पार्टी ने विधानसभा स्तर पर टीमों का गठन कर दिया है और अब जबकि आजकल में पार्टी के कैंडिडेट घोषित हो जाएंगे तो इसमें राजनीतिक, सामाजिक आधार पर जातीय बाहुल्य को ध्यान में रखते हुए सामाजिक सम्मेलन कराने का काम शुरू हो जाएगा।

इसके लिए पार्टी ने विधानसभा प्रभारियों और मंत्रियों की जिम्मेदारी तय कर दी है और उनसे कहा है कि सामाजिक सम्मेलन के दौरान यह बताएं कि भाजपा ने उनके समाज के लिए क्या किया है और आने वाले दिनों में पार्टी की प्लानिंग क्या है? इसके साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले अलग-अलग कैडर के हितग्राहियों के सम्मेलन भी विधानसभा क्षेत्र में मंडल और बूथ स्तर पर कराने की जिम्मेदारी इन्हें सौंपी गई है।

दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश प्रभारी चार दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर आने के बाद भी जोबट विधानसभा सीट में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के लिए नहीं पहुंचे। राव ने खंडवा और बुरहानपुर में ग्राम नगर केंद्र संयोजकों, बूथ संयोजकों और स्थानीय नेताओं की बैठकें लीं। आज वे खंडवा लोकसभा की खरगोन जिले में आने वाली विधानसभा सीटों के नेताओं की बैठक ले रहे हैं। यहां उन्होंने कहा कि संगठन और सत्ता के सहयोग से ही सेवा का काम बेहतर तरीके से किया जा सकता है।

सेवा कार्य के लिए दोनों ही जरूरी है। इसलिए सभी कार्यकर्ता और नेता पार्टी की जीत के लिए पूरी ताकत लगाएं। शाम को वे इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे। दूसरी ओर झाबुआ और अलीराजपुर जिलों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज की आज होने वाली जनजातीय सम्मेलन सभा में इस क्षेत्र के कांग्रेस के कई पदाधिकारी, सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले हैं। जोबट उपचुनाव के लिए पार्टी ने संगठन नेताओं के साथ मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह सिसोदिया, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, ओपी सखलेचा को यहां तैनात कर रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here