जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के ऐलान के बाद पहली बार आया कप्तान रोहित शर्मा का बयान

0
128

नई दिल्ली
 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज कल यानि 16 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस मेगा इवेंड में पहले राउंड 1 खेला जाएगा, जिसमें 4 टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर 12 का आगाज 22 अक्टूबर से होगा। इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले शनिवार तड़के सभी कप्तान मेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए एकत्रित हुए। इस दौरा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल हुए मोहम्मद शमी पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि इंजरी होना खेल का एक हिस्सा है और आप इसका कुछ नहीं कर सकते।

जसप्रीत बुमराह को पीठ की चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होना पड़ा था, उनके रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 'चोटें खेल का हिस्सा हैं। इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता है। अगर आप इतने सारे मैच खेलते हैं, तो चोट लग सकती है। हमारा ध्यान बेंच स्ट्रेंथ में सुधार पर है। इसलिए आपने देखा कि हम युवाओं को मौके देते हैं।'

उन्होंने आगे कहा 'जहां तक शमी की बात है तो वह कोविड की चपेट में आ गए थे। वह अपने घर पर थे, तब हमने उन्हें एनसीए बुलाया। उन्होंने वहां कड़ी मेहनत की। वह अभी ब्रिस्बेन में हैं। भारतीय टीम कल ब्रिस्बेन पहुंचेगी। वह टीम के साथ अभ्यास करेंगे। शमी काफी सकारात्मक हैं, उनकी रिकवरी अच्छी रही है। उन्होंने 3-4 गेंदबाजी सत्र किए हैं। शमी के साथ सब कुछ अच्छा चल रहा है। हमने खिलाड़ियों को मैनेज करने की काफी कोशिश की है, लेकिन दुर्भाग्य से चोटें खेल का हिस्सा हैं। इसलिए हमारा फोकस बेंच तैयार करने पर था। चोट कभी भी लग सकती है। हम युवा गेंदबाजों को मौका देना चाहते थे।'

रोहित शर्मा ने इसी के साथ कहा कि वह वर्ल्ड कप के दौरान जसप्रीत बुमराह की सेवाओं को मिस करेंगे। उन्होंने कहा 'जहां तक बुमराह का सवाल है, उसने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। आप चोटों के बारे में कुछ नहीं कर सकते। हमने विशेषज्ञों से बात की। विश्व कप महत्वपूर्ण है, लेकिन उसका करियर अधिक महत्वपूर्ण है। वह 27-28 साल का है, हम जोखिम नहीं ले सकते। उसके पास बहुत क्रिकेट बचा है। हम उसे मिस करेंगे।'

ICC T20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here