कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह ने किया किया मतदान

0
53

पहली बार मतदान करने वाले बोटरो में दिखा गजब का उत्साह
सिंगरौली

जिले में नगर पालिक निगम सिंगरौली के मतदान को लेकर आम मतदाता तो उत्साहित हैं ही सबसे ज्यादा उत्साह है उन लोगों में है जिन्हें पहली बार मतदान करने का मौका मिल रहा है। लगभग सभी मतदान केन्द्रो पर  पहली बार मतदान करने वाले युवा दिखे।  फस्ट टाईम बोटर अपने परिजनो एवं दोस्तो के साथ मतदान करने पहुचे।

वहीं सुबह करीब 8.30 बजे कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना अपनी धर्मपत्नी श्रीमती भावना मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह एवं उनकी धर्मपन्ती श्रीमती राशि सिह ने भी शासकीय प्राथमिक पाठशाला विन्ध्यनगर में पहुंचकर अपना मतदान किया और खुशी जाहिर की। इस अवसर कलेक्टर ने कहा कि पूरा प्रशासनिक अमला बेहतर ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए लगा हुआ है। उन्होने कहा कि मतदाता  पूरी निर्भीकता के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान में हिस्सा ले । मतदान सभी मतदाताओं का अधिकार एवं जिम्मेदारी है । लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी भागीदारी बढ़ाये सभी बूथों पर ज्यादा से ज्यादा मतदान हो ।। वही पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों में यह संदेश दिया कि सिंगरौली पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ उनकी सुरक्षा के लिए शांतिपूर्ण , निष्पक्ष एवं निर्विघ्नं चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए अपनी ड्यूटी कर रही है। अतः आप सभी निर्भिक होकर पूर्ण उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और मतदान करने अवश्य जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here