कॉमनवेल्थ गेम्स:टेबल टेनिस में भी भारत ने जीता गोल्ड

0
145

बर्मिंघम
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टेबल टेनिस में भारत का पहला मेडल आ गया. मंगलवार 2 अगस्त को हुए फाइनल में भारत ने पुरुषों के टीम इवेंट्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. हरमीत देसाई के सिंगल्स में 3-0 की जीत के साथ ही भारत ने सिंगापुर को इस फाइनल में 3-1 से हराकर अपने खिताब का बचाव किया. भारत ने 2018 के गोल्ड कोस्ट CWG में दूसरी बार इस इवेंट का गोल्ड जीता था और अब तीसरी बार भारत ने गोल्ड जीत लिया है. 2018 की तरह इस बार भी भारतीय टीम में अचंता शरत कमल, जी साथियन, हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी थे.

भारत के लिए फाइनल मुकाबले के पहले मैच में हरमीत सिंह और जी.साथियान की जोड़ी ने योंग इजाक क्वेक (Yong Izaac Quek) और यू एन कोएन पैंग (En Koen Pang) को 13-11, 11-7, 11-5 से मात देकर, मुकाबले में 1-0 की लीड हासिल की। हालांकि, इसके बाद शरथ कमल अचंता को सिंगापुर के झी यू क्लारेंस चिउ (Zhe Yu Clarence CHEW) के हाथों 1-7, 12-14 , 11-3, 11-9 से हार का सामना लेकिन चौथे और पांचवे मुकाबले में जी साथियान और हरमीत देसाई ने क्रमशः यू एन कोएन पैंग को 12-10, 7-11, 11-7 और हरमीत देसाई ने झी यू क्लारेंस चिउ को 11-8, 11-5 से मात देकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया।

इससे पहले भारत ने बारबाडोस, आयरलैंड, बांग्लादेश पर 3-0 वही नाइजीरिया पर 3-1 से जीत हासिल कर फाइनल तक का सफर तय किया था।

आपको बता दे, मेडल के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 11 हो गई है। लॉन बाउल्स में ऐतहासिक मेडल और जूडो में दो मेडल सुशीला देवी के रजत और विजय यादव के कांस्य के अलावा भारत ने वेटलिफ्टिंग में 7 मेडल जीते जिसमें तीन गोल्ड हैं। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने गोल्ड मेडल जीता वहीं संकेत सरगर और बिंदियारानी देवी ने सिल्वर मेडल जबकि गुरुराजा पुजारी और हरजिंदर कौर ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

पूरे इवेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम ने फाइनल में भी अच्छी शुरुआत की. ग्रुप स्टेज में पहले ही सिंगापुर को 3-0 से भारतीय टीम हरा चुकी थी, लेकिन फाइनल मुकाबला एकदम अलग साबित हुआ. भारत के लिए हरमीत देसाई और जी साथियन की जोड़ी ने डबल्स का अपना मुकाबला 3-0 से जीतकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई. इसके बाद भारत की उम्मीदें अपने सबसे अनुभवी और CWG इतिहास के सबसे सफल भारतीय पैडलर अचंता शरत कमल पर थीं. सिंगल्स मुकाबले में अचंता कड़ी टक्कर के बावजूद 4 गेम तक चले मैच में 1-3 से हार गए.

मुकाबला 1-1 की बराबरी पर था और अब भारत को दूसरे सिंगल्स में दमदार वापसी की जरूरत थी. जी साथियन इस मैच के लिए उतरे लेकिन पहले ही गेम में वह हार गए. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अगले तीनों गेमों में जोरदार वापसी करते हुए 3-1 से मैच जीता और भारत की बढ़त को 2-1 कर दिया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here