जज की बहू आराधनासिंह के साथ दिनदहाड़े लूट का प्रयास

0
88

इंदौर
 बच्चों को लेने स्कूल जा रही रिटायर जज जेएस सेंगर की बहू आराधनासिंह के साथ दिनदहाड़े लूट का प्रयास हुआ। पर्स लूटने के लिए बदमाश आराधना स्कूटर सहित घसीटते ले गए।आराधना गिर गई और उनकी आठ पसलिया,कंधे की हड्डी,कॉलर बोन टूट गई। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। तीन माह पूर्व भी बदमाशों ने विजयनगर थाना के समीप डॉक्टर संगीता पाटिल से इसी तरह पर्स छीनने की कोशिश थी। जिसमें डॉ.पाटिल की गिरने से मौत हो गई थी।

वारदात गुरुवार दोपहर करीब पौने दो बजे रिंगरोड की है। अंकुर आंगन (निपानिया) निवासी 42 वर्षीय आराधना स्कूटर से बच्चों को लेने सत्यसाईं स्कूल जा रही थी। पिपल्या कुमार चौराहा से जैसे रिंग रोड की तरफ बढ़ी पीछे से आए बदमाश पर्स छीनने लगे। पर्स गले में टंगा होने से बदमाशों ने जोर से झपट्टा मारा और आराधना को स्कूटर सहित गिरा दिया। इससे आराधना की पसलियां,कॉलर बोन,कंधे की हड्डी टूट गई। चेहरे पर भी चोंट आई।राहगीरों ने उन्हें रिंग रोड स्थित निजी अस्पताल भिजवाया। जहां देर शाम उनका ऑपरेशन हुआ। आराधना और उनके पति अजीतसिंह जिला कोर्ट में वकील है।

 

लुटेरों से संघर्ष करती रही आराधना

मैं अस्पताल पहुंचा उस वक्त आराधना केजुअल्टी रुम में थी। उसने बताया बदमाशों से संघर्ष किया पर पर्स नहीं छोड़ा। गाड़ी सहित गिरी और जख्मी हो गई। राहगीरों को रोका और अस्पताल पहुंची। उसका मोबाइल भी टूट चुका था।थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने उसे बेहोश कर दिया और और दो घंटे तक ऑपरेशन किया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here