परीक्षा कक्ष में चल रही थी नकल,प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड

0
118

सागर
 कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने शासकीय कन्या उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय, बण्डा के प्रभारी प्राचार्य श्री अजय कुमार पटेल को परीक्षा कक्षों में नकल के पर्चे मिलने और अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर  मुकेश शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल आचरण नियम के तहत की है।

कमिश्नर कार्यालय की ओर से प्रेस को भेजी गई सूचना के अनुसार सहायक संचालक श्री सीजे फिलिप द्वारा 8 दिसम्बर को शासकीय कन्या उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय, बण्डा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में विद्यालय में कक्षा 9वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा निष्पक्ष रूप से संचालित नहीं पाई गई।

सहायक संचालक सीजे फिलिप ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि परीक्षा कक्ष क्रमांक-4 एवं 5 में नकल के पर्चे मिले तथा परीक्षा कक्षों में गंदगी पाई गई। नियमित रूप से साफ-सफाई होना नहीं पाया गया। विद्यालय के शिक्षक और अन्य स्टॉफ भी अनुपस्थित पाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here