Dinesh Karthik: बोले दिनेश कार्तिक भारतीय टीम में फिनिशर का रोल अदा करना चाहता हूं

0
131

नई दिल्ली
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अभी भी टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि वह अभी भी टी-20 टीम में एक फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। हालांकि, कार्तिक लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2019 वर्ल्डकप में खेला था। वहीं आईपीएल में भी पिछले साल उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टीम इंडिया में एक अच्छे फिनिशर की जरूरत है, लेकिन कार्तिक के प्रदर्शन को देखते हुए यह सपना सच होना बेहद मुश्किल है।  

एएनआई के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अपने कमेंट्री कार्यकाल से उन्होंने क्या सीखा और तमिलनाडु क्रिकेट के विकास को देखना कितना सुखद है। कार्तिक ने बताया कि वो अभी भी पूरी तैयारी करते हैं और देश के लिए खेलने का सपना देखते हैं। उन्होंने कहा कि खासकर टी-20 क्रिकेट में वो भारत के लिए खेलना चाहते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ शानदार अंदाज में खत्म किया था मैच
कार्तिक ने भारत के लिए 32 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ निधास ट्रॉफी 2018 फाइनल में सिर्फ आठ गेंदों में 29 रन की यादगार पारी खेली थी। भारत के लिए टी-20 खेलने के सपने पर 36 वर्षीय कार्तिक ने कहा "पिछले टी-20 विश्व कप में भारत के पास एक अच्छा फिनिशर नहीं था और वो इसी जगह पर खेलना चाहते हैं। टी-20 में एक फिनिशर के रूप में कार्तिक का रिकॉर्ड अच्छा है।

कमेंट्री में किया कमाल
कोरोनाकाल में दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री में हाथ आजमाया पूरी दुनिया ने उनकी तारीफ की। कार्तिक, जिस तरीके से खेल को समझते हैं, उसका लोहा सभी ने माना। हालांकि, उनका कहना है कि वो अभी पूरी तरह से कमेंट्री में नहीं जाना चाहते। उनके लिए खेलना सबसे ज्यादा जरूरी है और वो अभी क्रिकेट से संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

तमिलनाडु क्रिकेट का वर्चस्व सुखद
भारतीय क्रिकेट में तमिलनाडु के दबदबे पर उन्होंने कहा " यह मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी में से एक है। इन सभी लड़कों को देश का प्रतिनिधित्व करते हुए देखना चाहता हूं। इन सभी खिलाड़ियों को दो ही लक्ष्य हैं। वे आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना चाहते हैं और इसके बाद देश के लिए खेलना चाहते हैं। यह अच्छे प्रदर्शन के साथ आता है, तमिलनाडु ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले साल, 14 खिलाड़ी आईपीएल टीमों का हिस्सा थे और मैं यह देखकर बहुत खुश था।"

जल्द ही भारतीय टीम में होंगे शाहरुख
कर्तिक ने यह भी कहा कि ऑलराउंडर शाहरुख खान भारतीय टीम में जगह बनाने के बेहद करीब हैं। जब उन्हें मौका मिलेगा, तो वह टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छा करेंगे। सितंबर 2004 में भारत के लिए अपना पहला मैच खेलने वाले कार्तिक ने कहा कि भारत सालों से अच्छा क्रिकेट खेल रहा है और हमें जीत की आदत है। इसी वजह से जब हम हारते हैं तो हमें नहीं पता होता कि कैसी प्रतिक्रिया दें। खिलाड़ी इस बात से वाकिफ हैं कि एक दिन आप हीरो होते हैं और अगर आप अच्छा नहीं करते हैं तो अगले दिन आप जीरो हो जाते हैं। खिलाड़ी इसे अपना रहे हैं, सोशल मीडिया के आने से इन दिनों खिलाड़ियों के लिए मुश्किल है।"

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here