फाइनल की जंग में गुरू एमएस धोनी के सामने हैं चेले ऋषभ पंत, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग इलेवन

0
124

नई दिल्ली 
आईपीएल 2021 का लीग स्टेज अब खत्म हो गया है और आज से प्लेऑफ मुकाबले शुरू हो गए हैं। आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, वह सीधे फाइनल की टिकट कटा लेगी। वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक मौका और मिलेगा। हारने वाली टीम को शारजाह में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता का सामना करना होगा।

चेन्नई की बात करें तो उसका टॉप ऑर्डर कहर बरपा रहा है। खासतौर पर सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अलग ही लय में दिख रहे हैं और अनुभवी फाफ डु प्लेसी उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं। यूएई फेज के लगभग सभी मैचों में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी और आक्रामक शुरुआत दी है। इस मैच में चेन्नई पूरी ताकत के साथ उतरेगी, ऐसे में रोबिन उथप्पा की जगह सुरेश रैना की वापसी हो सकती है।

दूसरी ओर दिल्ली टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए प्वॉइंट टेबल में टॉप पोजीशन पर कब्जा किया था और टीम अपना शानदार प्रदर्शन चेन्नई के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगी। इस मैच में टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की वापसी हो सकती है। उन्हें ललित यादव की जगह खिलाया जा सकता है। स्टोइनिस के आने से निश्चित तौर पर टीम को मजबूती मिलेगी। 
 
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान, एनरिज नॉर्टजे। 

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसी, सुरेश रैना, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here