बीपीएल योजना में हो रहा है फर्जीवाड़ा अपात्र लोग ले रहे हैं बीपीएल योजना का लाभ

0
100

पटवारी के द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाकर दिए जाते हैं 14 से कम अंक

बीपीएल की शासन की गाइडलाइन को दिखा रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी  ठेंगा

छतरपुर
मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी गरीबों को मुक्त राशन दे रहे है और राशन के अलावा बीपीएल से मिलने वाली तमाम योजनाओं का लाभ भी गरीब परिवारों को दे रही लेकिन छतरपुर जिले अपात्र परिवारों को बीपीएल योजना का लाभ मिल रहा है जिले की सभी जनपदों की ग्राम पंचायतो की बीपीएल धारको की बात करें तो उनके पास जीवन यापन करने वाली तमाम व्यवस्था है व्यवस्थाओं के अलावा उनके पास संसाधन है जमीन जायजाद है इसके अलावा लाखों की संपत्ति होने के बावजूद भी उनका नाम बीपीएल की श्रेणी में आ रहा है बीपीएल योजना के अंतर्गत अगर देखा जाए तो जो बीपीएल योजना के अंतर्गत कानून बनाए गए हैं मापदंड बनाए गए हैं उनके नियम विरुद्ध कार्य किया जा रहा है जैसे 2:50 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन नहीं होना चाहिए पक्का मकान नहीं होना चाहिए प्रति व्यक्ति पहनने की कपड़ों की जांच होती है यहां तक कि उसके खाने की जांच होती है दिन में वह दोनों वक्त खाता है या नहीं यह सब जांच होती है यह बताना पड़ता है कि स्वच्छता को लेकर शौचालय है या नहीं है खुले में जाता है या नहीं जाता है इसके अलावा उसके परिवार में कितने पढ़े लिखे हैं परिवार मजदूरी करता है जीवकोपार्जन के साधन क्या है परिवार के पलायन की स्थिति क्या है कारण सहायता की प्राप्त होता जैसे 13 मद संख्या के आधार पर गरीबी को चिन्हाकन करके श्रेणी विभाजन शेड्यूल के आधार पर हितग्राही को 13 अंक प्रदान किए जाते हैं जिससे वह बीपीएल के लिए पात्र होता है सही मायने में लेकिन अगर देखा जाए तो इसके ठीक विपरीत पटवारी रिपोर्ट लगती है और उस हितग्राही को बीपीएल में पात्र बना दिया जाता है उसके बदले में पैसे का लेनदेन करके बिना जांच किए बिना मौका मुआयना करके उसको गरीबी रेखा में पात्र बना दिया जाता है जिससे शासन ही नहीं प्रशासन जनता की मन में सरकार के खिलाफ उदासीनता और नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है शासन को इस महत्वकांक्षी योजना बीपीएल के द्वारा मिलने वाली योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं हो पाता है जिससे शासन को करोड़ों अरबों रुपए का नुकसान है मध्यप्रदेश में 2015 से सर्वे नहीं हुआ है और ना ही सर्वे कराने की मंशा  दिखाई दे रही है जो चिंता का विषय है समाजसेवी एमएस निजामी एवं पन्ना लाल अहिरवार के द्वारा बताया गया किस शासन की महत्वकांक्षी योजना पर अपात्र लोग पतीला लगा रहे हैं चेहरे देखकर राजनीतिक संरक्षण में पल रहे परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है जो नहीं मिलना चाहिए अगर इसकी सही मायने में अगर जांच की जाए तो 50% ऐसे परिवार है जो बीपीएल में अपात्र श्रेणियों में आते हैं लेकिन फिर भी वह गरीबी रेखा के अंतर्गत आ रहे हैं राजनगर ब्लॉक के अंतर्गत राजनगर नायब तहसीलदार रूपम गुप्ता द्वारा सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश दिया गया है अपात्र लोगों का बीपीएल सूची से नाम काटा जाए लेकिन पटवारी की उदासीनता के चलते आज दिनांक उस पर ना तो जांच की गई और ना ही अपात्र लोगों के नाम काटे गए और ना ही ऐसे परिवारों को चिन्हित किया गया जो बीपीएल योजना अपात्र लोग लाभ ले रहे है शासन की सभी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं जिससे शासन और प्रशासन को लाखों रुपए का नुकसान है देखना होगा जिला प्रशासन इस पर क्या ठोस कदम उठाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here