ग्वालियर
गुड्स एन्ड सर्विस टैक्स (GST) राज्य कर की टीम ने बुधवार को ग्वालियर में एक कारोबारी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। सुबह शुरू हुई कार्रवाई अभी जारी है। विभाग के अधिकारी कारोबारी के टैक्स से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
ग्वालियर में बुधवार को GST की टीम ने माधव नगर में स्थित वर्धमान ट्रेडर्स के घर और गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। विभाग को किसी ने सूचना दी थी कि वर्धमान ट्रेडर्स GST की चोरी कर रहे हैं। सूचना के बाद GST के अधिकारियों का एक दल कार्रवाई के लिए पहुँच गया।
ये भी पढ़े – सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र ने दिग्विजय सिंह को भेजा कानूनी नोटिस, दी चेतावनी
जानकारी में मालूम चला कि वर्धमान ट्रेडर्स टोरस मासिच और टोरस बीड़ी का व्यापार करते हैं। सर्चिंग में शामिल टीम के अधिकारी फर्म के कागजातों की जाँच कर रहे हैं। हालांकि GST टीम के अधिकारियों ने इसे एक रुटीन प्रक्रिया बताया है। फिलहाल पता नहीं चल सका है कि यहाँ अधिकारियों को कितनी गड़बड़ी मिली है।