प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड नया एग्जाम कैलेंडर जारी किया

0
118

भोपाल
 बीते दिनों एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पर्चा लीक होने के चलते तीन परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया था। बता दें कि एमपीईबी द्वारा आयोजित की गई वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, नर्सिंग परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। वहीं अब मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने नया कलेंडर जारी कर दिया है | इसमें दिसंबर माह से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। बता दें की इस वर्ष व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने एक भी परीक्षा आयोजित नहीं की है।

 

इन परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल पीईबी ने जारी कर दिया। पीईबी एगंजाम शाखा के अफसरों ने बतायां कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 11 और 12 दिसंबर को होगी। इस परीक्षा के तहत ৪63 परदों को भरा जाएगा। इसके अलावा ग्रृप – 2 के उपसमूह 4 की संयुक्त भर्ती परीक्षा 17 से 29 दिसंबर तक होगी। इस परीक्षा से सहायक संपरीक्षक, कनिष्ठ सहायक एवं अन्य के 258 पदों को भरा जाना है। वहीं स्टॉफ नर्स, मेलं स्टॉफ नर्स, मेट्रन, नसंग सिस्टम के पद समूह- 5 के लिए भर्ती परीक्षा 23 और 24 दिसंबर को होगी।

10 फरवरी को लीक हुई

जांच में पाया गया कि 10 फरवरी को एक लॉग में प्रश्नपत्र लीक हुआ था. जिसकी परीक्षा 11 फरवरी को हुई थी. ये पेपर सिस्टम हैक करके लीक किया गया था. वहीं 2020 और 2021 की परीक्षाओं की जांच हुई थी. 10 में 3 परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here