IPL 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी चेन्नई, हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

0
977

नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले बाहर होने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2021 में अपने खेल को पूरी तरह से बदलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया और 14वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम बन गई है। सीएसके की टीम ने आईपीएल 2021 के अपने 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 6 विकेट से मात देकर 9वीं जीत हासिल की और अंकतालिका में 18 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिये क्वालिफाई कर लिया है। वहीं इस हार के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की बची कुची उम्मीदें भी खत्म हो गई है और वो आईपीएल 2021 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। 
शारजाह के मैदान पर खेले गये इस मैच में सीएसके के लिये कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपने गेंदबाजों के दम पर निर्धारित 20 ओवर्स में 134 रन के स्कोर पर रोक दिया। इस दौरान सीएसके के गेंदबाजों ने 7 विकेट चटकाये और हैदराबाद की टीम को बड़े स्कोर की ओर जाने से रोक दिया। 

ब्रायन लारा ने कोहली को दिया वापसी का क्रेडिट हैदराबाद के लिये ऋद्धिमान साह (44) ने सबसे ज्यादा रन बनाये तो वहीं पर अभिषेक शर्मा (18), अब्दुल समद (18) और राशिद खान (17) ने भी अहम पारियों का योगदान दिया। वहीं पर सीएसके के लिये ड्वेन ब्रावो (2 विकेट), जोश हेजलवुड (3 विकेट), शार्दुल ठाकुर (1 विकेट) और रविंद्र जडेजा (एक विकेट) ने टीम के लिये विकेट चटकाने का काम किया। सीएसके के लिये 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ (45) और फाफ डुप्लेसिस (41) ने एक बार फिर से शानदार आगाज करते हुए पहले विकेट के लिये 75 रनों की साझेदारी की और जीत की नींव रख दी।

 गायकवाड़ ने 38 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली तो वहीं पर डुप्लेसिस ने 36 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 रनों की पारी खेली। और पढ़ें: 'क्या मैं क्रिकेट के लिये अपमान हूं', इयोन मोर्गन के साथ विवाद पर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी हैदराबाद के लिये जेसन होल्डर ने इस साझेदारी को तोड़ने का काम किया और ऋतुराज गायकवाड़ को विलियमसन के हाथों कैच कराकर पहली सफलता दिलाई। राशिद खान ने मोइन अली (17) को बोल्ड कर हैदराबाद को दूसरी सफलता दिलाई। 

इसके बाद होल्डर ने एक ही ओवर में 2 विकेट झटक सीएसके को थोड़ा बैकफुट पर धकेला, जिसमें उन्होंने पहले सुरेश रैना (2) और फिर फाफ डुप्लेसिस का विकेट हासिल कर अपनी टीम की वापसी कराई। हालांकि इसके बाद सीएसके के लिये अंबति रायडु (17) और एमएस धोनी (14) ने पारी को संभालकर मैच खत्म करने का काम किया और 6 विकेट से जीत दिलाकर अपनी टीम के लिये 2 अंक बटोरे। इस जीत के साथ ही सीएसके की टीम 18 अंकों के साथ प्वाइंटस टेबल में टॉप पर बनी हुई है और प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here