KKR के लिए मैच विनर बने सुनील नरेन को क्या मिलेगी T20 WC टीम में जगह? 

0
1007

नई दिल्ली 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे फेज में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए सुनील नरेन मैच विनर साबित हुए हैं। सुनील ने बॉल से तो जबर्दस्त प्रदर्शन किया ही, साथ ही पिंच हिटर की भूमिका भी बखूबी निभाई। आईपीएल 2021 के बाद युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। नरेन टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं और केकेआर के लिए उनके प्रदर्शन के बाद से इस बात को लेकर बहस जारी है कि क्या उन्हें वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया जाना चाहिए या नहीं। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने इसको लेकर अपनी बात रखी है।

नरेन ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 21 रन देकर चार विकेट लिए, जिसमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े नाम भी शामिल थे। नरेन ने अपना पिछला इंटरनैशनल मैच अगस्त 2019 में खेला था। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने नरेन को लेकर कहा, 'मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगा। मुझे लगता है कि इस बात को एक्सप्लेन किया जा चुका है कि नरेन क्यों टीम का हिस्सा नहीं हैं। जहां तक मेरी बात है मैं सुनील नरेन को एक इंटरनैशनल क्रिकेटर के तौर पर जानने से पहले एक दोस्त के तौर पर जानता हूं।'

केकेआर के लिए ही खेल रहे आंद्रे रसेल की फिटनेस को लेकर पोलार्ड ने कहा, 'वह क्या कर सकते हैं या क्या नहीं, इससे पहले हमें देखना होगा कि वह कितना फिट हैं। हम अभी तक उनसे मिल नहीं सके हैं। वह हमारी टीम के लिए बहुत अहम खिलाड़ी हैं। हमें देखना होगा कि आने वाले एक-दो दिन में क्या होता है।'

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here