मलिक की टीम में वापसी,शोएब मकसूद हुए टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर

0
90

कराची
17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप के घमासान से पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के बल्लेबाज शोएब मकसूद पीठ की इंजरी के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक को टीम में शामिल किया गया है।। पाकिस्तान को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपनी वर्ल्ड कप की टीम में तीन बदलाव करते हुए पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमां और हैदर अली को टीम से जोड़ा है।

शोएब मलिक को वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में पहले शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद पीसीबी पर काफी सवाल उठाए गए थे। मलिक दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं, जो फटाफट क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। सरफराज, हैदर और फखर जमां को आजम खान, मोहम्मद हसनैन और खुशदिल शाह की जगह पर टीम में शामिल किया गया है। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मैथ्यू हेडन को बल्लेबाजी और साउथ अफ्रका के पूर्व गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। मिस्बाह उल हक के हेड कोच का पद छोड़ने के बाद स्पिनर सकलैन मुश्ताक को अंतरिम कोच बनाया गया है। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम को ग्रुप -2 में भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है।  

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here