निर्वाचन व्यय निगरानी के नोडल अधिकारियों की बैठक

0
91

भोपाल

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वीरा राणा की अध्यक्षता में 28-खण्डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और 45 पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी, 62- रैगांव जिला सतना तथा 192 जोबट जिला अलीराजपुर के विधानसभा उप-निर्वाचन 2021 के निर्वाचन व्यय निगरानी के नोडल अधिकारियों की बैठक हुई।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने बताया कि निर्वाचन व्यय निगरानी का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन में अवैध व्यय को रोकना, दल और अभ्यार्थियों द्वारा किये जा रहे व्यय की निगरानी, पेड न्यूज पर प्रभावी कार्यवाही करना है। निर्वाचन व्यय में निर्धारित सीमा के अंतर्गत व्यय जैसे जन-सभाओं, पोस्टर, बैनर, वाहनों, प्रिंट एवं विज्ञापनों आदि में हुए व्यय सम्मिलित है। साथ ही निर्वाचकों को प्रभावित करने के उद्देश्य से उनको दिए जाने वाले रूपए, शराब आदि के प्रलोभन को रोकना है। निर्वाचन व्यय के लिए अनुवीक्षण तंत्र के अंतर्गत केंद्रीय व्यय प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक, निर्वाचन व्यय निगरानी के नोडल अधिकारी, वीडियों निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, उड़नदस्ता दल, स्थेतिक निगरानी दल और कंट्रोल रूप सम्मिलित है।

बैठक में पुलिस, आबकारी, आयकर, नारकोटिक्स विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपनी टीम गठित कर छापे की कार्यवाही शुरू करें। एयरपोर्ट अथारिटी को विमानों, चार्टर्ड प्लेन, हेलीकॉप्टर की आवाजाही की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को देने के निर्देश दिये गये। नारकोटिक्स विभाग को अवैध ड्रग्स की रोकथाम, आयकर विभाग को संदेहास्पद लेन-देन वाले खाते की जांच, एयर इंटेलिजेंस यूनिट की स्थापना, बैंकों को चेकबुक की व्यवस्था, दूरसंचार विभाग को एस.एम.एस दरों का निर्धारण, शैडो एरिया में वैकल्पिक संचार व्यवस्था और आकाशवाणी-दूरदर्शन को नैतिक मतदान के लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं जिंगल्स का नि:शुल्क प्रसारण के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला एवं पुलिस, नारकोटिक्स, सीआई.एस.एफ, दूरदर्शन के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here