सनराइजर्स को धूल चटाने के बावजूद प्लेऑफ से बाहर हुई मुंबई इंडियंस, किशन और सूर्यकुमार ने बल्ले से मचाया धमाल

0
88

नई दिल्ली
आईपीएल 2021 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने सबकुछ सही किया, पर वह अपनी किस्मत को नहीं पलट सकी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम ने आईपीएल इतिहास का अपना सर्वाधिक स्कोर बोर्ड पर लगाया और हैदराबाद को 42 रनों से हार का स्वाद भी चखाया। लेकिन, इन सबके बावजूद मुंबई की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही। हैदराबाद की टीम 236 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट गंवाकर 193 रन ही बना सकी और मैच हार गई। इससे पहले मुंबई की ओर से ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अबु धाबी में जमकर चौकों-छक्कों की बरसात की जिसकी बदौलत डिफेंडिंग चैंपियन ने 9 विकेट गंवाकर 235 रन का बड़ा टोटल खड़ा किया।  236 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को जेसन रॉय (34) और अभिषेक शर्मा (33) ने धमाकेदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 64 रन जोड़े। रॉय की पारी का अंत ट्रेंट बोल्ट ने किया। साथी ओपनर के आउट होने के बाद अभिषेक भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 33 रन बनाकर जेम्स नीशम की गेंद पर आउट हुए। आईपीएल 2021 में पहली बार मैदान पर उतरे मोहम्मद नबी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और महज 3 रन बनाकर पीयूष चावला का शिकार बने। अब्दुल समद 2 रन बनाकर नीशम की गेंद पर पोलार्ड को कैच थमाकर चलते बने। प्रियम गर्ग (29) ने कप्तान मनीष पांडे के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी जमाई, पर लगातार बढ़ते रनरेट के दबाव में वो अपना विकेट गंवा बैठे। कप्तान के तौर पर अपना पहला मैच खेल रहे मनीष पांडे ने अंत तक टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें नाकाम रहे और 69 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

इससे पहले टॉस मुंबई इंडियंस के पक्ष में गया और कप्तान रोहित शर्मा ने बिना कुछ सोचे बल्लेबाजी चुनी। ईशान किशन और रोहित ने टीम को तूफानी शुरुआत दी और महज 5.3 ओवर में 80 रन जोड़ दिए। रोहित 18 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने। बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किए गए हार्दिक पांड्या कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और वह महज 10 रन बनाकर चलते बने। पोलार्ड ने भी सिर्फ 13 रन बनाए। एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद ईशान किशन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। ईशान ने अपनी फिफ्टी महज 16 गेंदों में ठोकी और वह 32 गेंदों में 84 रन बनाकर उमरान मलिक की गेंद पर आउट हुए। ईशान के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और 24 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की। सूर्यकुमार ने 40 गेंदों में 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को आईपीएल इतिहास के हाईएस्ट स्कोर यानी 235 रनों तक पहुंचाया। 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here