प्रदेश में17 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, चलेगी शीतलहर

0
68

भोपाल
प्रदेश में दो-तीन दिन बाद तेज ठंड पड़ने के आसार है। 15 दिसंबर को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करने जा रहा है। इस सिस्टम के आगे बढ़ने पर 16-17 दिसंबर से राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड शुरू होने की संभावना है।वही आज एमपी मौसम विभाग ने छतरपुर, टीकमगढ़, ग्वालियर और दतिया में हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई है।

पहाड़ी इलाको में हो रही बर्फबारी से मध्य प्रदेश का मौसम भी बदला हुआ है और सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन महसूस हो रही है।  पिछले 24 घंटे में खजुराहो-नौगांव में न्यूनतम पारा 7 डिग्री सेल्सियस और पचमढ़ी में पारा 8 डिग्री दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा तापमान होशंगाबाद, शाजापुर और भोपाल में 15 डिग्री सेल्सियस तक चला गया। वही सोमवार को कुछ जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे तो कहीं ऊपर दर्ज किया गया।इसके अलावा भोपाल का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को न्यूनतम तापमान भी 15.2 डिग्री सेल्‍सियस रिकार्ड किया गया।
मौसम विभाग   (MP Weather Forecast)  के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और राजस्थान से नमी आने के कारण अगले 72 घंटे तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। अभी बारिश की संभावना नहीं है।15 दिसंबर को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करने जा रहा है। इस सिस्टम के आगे बढ़ने पर 16-17 दिसंबर से राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड शुरू होने की संभावना है। 16 दिसंबर के बाद रात के तापमान में गिरावट आ सकती है। वही 18 दिसंबर से कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर शुरु होने के आसार है। वही 25 दिसंबर के आसपास शीतलहर (Cold Wave) चल सकती है।

भारत मौमस विज्ञान विभाग (IMD Weather Update) के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अनेक इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है और अगले सप्ताह ठिठुरन वाली ठंड पड़ने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में 16 दिसंबर से अगले 4-5 दिन बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।वही यूपी और राजस्थान में भी ठंड बढ़ेगी और तापमान 10 डिग्री के नीचे जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here