ऑरेंज कैप की दौड़ में डुप्लेसी की छलांग, पर्पल कैप की दौड़ में हर्षल पटेल के आस-पास कोई नहीं

0
767

नई दिल्ली 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में अभी तक कुल 44 मैच खेले जा चुके हैं। सभी टीमें अपने-अपने हिस्से के 11-11 मैच खेल चुकी हैं। 30 सितंबर (गुरुवार) को चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया, जिसे धोनी एंड कंपनी ने छह विकेट से अपने नाम किया। मैच में 41 रनों की पारी खेलने वाले सीएसके के सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी ने ऑरेंज कैप की दौड़ में छलांग लगाते हुए टॉप-3 में जगह बना ली है। फाफ से आगे शिखर धवन और संजू सैमसन ही हैं। फाफ इस सीजन में 435 रन बना चुके हैं।
 
पर्पल कैप की दौड़ के बारे में अगर बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के हर्षल पटेल अभी भी 26 विकेट के साथ टॉप पर बने हुए हैं। सीएसके का एक विकेट लेने वाले राशिद खान पर्पल कैप की दौड़ में चौथे नंबर पर हैं। हर्षल के बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान हैं, जिनके खाते में 18 विकेट हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here