भोपाल
राज्य स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह 1 से 7 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा। इसमें 7 अक्टूबर को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में कक्षा तीन तक के बच्चों की "फैंसी ड्रेस'' प्रतियोगिता होगी। प्रतिभागियों को "प्रथम आओ-प्रथम पाओ'' के आधार पर अधिकतम 30 बच्चों को प्रवेश मिलेगा।
प्रतिभागी अपना पंजीयन 5 अक्टूबर तक ई-मेल fdvanvnp.bpl@mpgov.in पर भेज सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल नम्बर 9424796441 अथवा 9424790613 पर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।