सबसे तेज 3000 आईपीएल रन बनाने के मामले में केएल राहुल ने डिविलियर्स, वॉर्नर और रैना को पीछे छोड़ा

0
143

नई दिल्ली 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 32वें मुकाबले में मंगलवार को पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान ने पंजाब के सामने जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने शानदार शुरुआत दी है। इस बीच, राहुल ने आईपीएल में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। राहुल के आईपीएल में 3000 रन पूरे हो गए हैं। राहुल अपनी फ्रेंचाइजी पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर अभी भी क्रिस गेल विराजमान है।    आईपीएल में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल सबसे टॉप पर हैं। बर्थडे बॉय गेल हालांकि राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में पंजाब की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। गेल ने पंजाब के लिए 140 मैचों में अबतक 4950 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम 6 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है। वहीं, राहुल के भी 3000 रन पूरे हो चुके हैं। राहुल साथ ही आईपीएल में सबसे कम पारियों में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि राहुल को आईपीएल के 14वें सीजन में सबसे ज्यादा आठ बार मौके मिले हैं। इसमें से चार बार तो राजस्थान के खिलाफ उन्हें जीवनदान मिले हैं। आईपीएल 2021 में अबतक किसी भी खिलाड़ी को इतने मौके नहीं मिले हैं।

राहुल साथ ही सबसे कम पारियों में 3000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने 80 पारियों में 3000 रन बनाए है। पंजाब के कप्तान से आगे अब क्रिस गेल ही हैं, जिन्होंने सबसे कम 75 पारियों में आईपीएल में 3000 रन बनाए हैं। राहुल ने इस मामले में डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। वॉर्नर ने 94 पारियों में जबकि रैना ने 103 और डिविलिर्स तथा अजिंक्य रहाणे ने 104 पारियों में आईपीएल में अपने 3000 रन पूरे किए हैं। राहुल आईपीएल में 3000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 18वें बल्लेबाज बन गए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here